ट्रेलर लॉन्च पर अमीषा पटेल ने कहा इंडस्ट्री के कुछ बड़े लोगों ने उनसे कहा था कि वह गदर साइन ना करें. उनका सवाल था कि कैसे वह एक मां का किरदार निभा सकती हैं जबकि वह कहो ना प्यार है से लेकर अब तक एक यंग लड़की का किरदार निभाती आईं हैं. हालांकि अमीषा ने ये चैलेंज लिया और फिल्म साइन की गौरतलब है कि गदर 2 का ट्रेलर 1 दिन पहले ही रिलीज़ किया गया है एक ही दिन में ट्रेलर ने धमाल मचा दिया है 1 ही दिन में लाखों मिलियन व्यूज़ मिल चुके है …