कहो न प्यार से अपनी फ़िल्मी कैरियर शुरु करने वाली अमिषा पटेल गदर के निर्देशक अनिल शर्मा से नाराज़ बतायी जा रही है गौरतलब है कि अनिल शर्मा के निर्देशन में गदर 2 की शूटिंग की जा रही है जिसमे सनी देओल ओर अमिषा पटेल मुख्य भूमिकाओं में है गदर 1 जो कि सुपर डुपर हिट फिल्म थी सन 2000 में लगी थी इस फ़िल्म ने पूरे देश मे गदर मचाया था बरहाल गदर 2 की शूटिंग के दौरान अमिषा ने फ़िल्म के क्रू मेंबर की सैलरी खाने पीने और होटल के बिल पेमेंट पर अनिल शर्मा को आड़े हाथ लिया है उन्होंने कहा है कि प्रोडक्शन हॉउस के लोग क्रू मेंबर्स पर ध्यान नही दे रहे है और तो ओर अमिषा का रोल भी इस फ़िल्म में छोटा कर दिया गया है …