गौरतलब है कि नितीश तिवारी की आने वाली बिग बजट प्रोजेक्ट है जो कि रामायण पे आधारित होगी इस प्रोजेक्ट में रावण के किरदार में KGF फेम यश होंगे और सीता के किरदार में आलिया भट्ट होगी और श्री राम जी के किरदार के लिए रणबीर कपूर का चयन किया गया है श्री राम के किरदार पर कंगना भडक गई
है वह जो नंशे में चुर रहता है वो ड्रगिस्ट है जो वुमोनिस्ट है और जो नेपोटिज़्म की जमात में अव्वल है वो राम जी के किरदार
कैसे निभा सकता है जो कि बहुत ही अशोभनीय होगा..