बिहार/सत्य का सामना ब्यूरो/ पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबन में आयोजित पंचायती राज दिवस कार्यक्रम हिस्सा लेते हुए सभा को संबोधित किया और कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की जान गई वो किसी के बेटे थे किसी के भाई किसी के पति उन सभी लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा..
PM मोदी बोले- ऐसी सजा देंगे कि सोचा नहीं होगा
पीएम मोदी ने कहा कि मैं बहुत स्पष्ट कहूंगा कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों और इसकी साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। इन लोगों को सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों ने सोचा भी नहीं होगा। हम लोग ऐसी सजा देंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि शांति और सुरक्षा विकास की जरूरी शर्त है। प्रधानमंत्री ने बुधवार को ही सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की मीटिंग बुलाई थी। इस बैठक के बाद सिंधु जल समझौते को रोकने, दूतावास से स्टाफ कम करने और पाकिस्तानियों के लिए वीजा रद्द करने का फैसला लिया गया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य ताकत का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।