हैदराबाद/सत्य का सामना/ हैदराबाद में खेले गए आईपीएल के 41 वे मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की है, मुंबई की यह लगातार चौथी जीत है पॉइंट्स टेबल में अब मुंबई छठवें स्थान से ऊपर आकर अब तीसरे पायदान पे आ पहुंची है वही हैदराबाद अभी भी नौवें स्थान पर है आखिरी पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स है …..

टॉस हार्दिक पांड्या ने जीता और हैदराबाद को बैटिंग के लिए बुलाया शुरुवात से ही मुंबई के गेंदबाजों में हैदराबाद के बल्लेबाजों को दबाव में रखा और यही कारण था कि ओपनर बल्लेबाज अपने हाथ नहीं खोल पाए और आउट होते चले गए । स्टार बल्लेबाज चाहे ट्रेविस हेड हो या अभिषेक शर्मा आज किसी भी नहीं चली .. हेनरिक क्लासेन ने जरूर शानदार पारी खेली लेकिन यह पारी जीतने के स्कोर से ज्यादा सम्मानजनक पारी थी ।
क्लासेन ने 44 गेंद पे 71 रन बनाए वही इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने आए अभिनव मनोहर ने 37 गेंद पे 43 रन की जुझारू पारी खेली…
हैदराबाद ने 20 ओवर में कुल आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए, ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए…
143 रन का पीछा करना मुंबई इंडियंस के लिए चना मुर्रा के समान था रिकल्टन और रोहित ने पारी की तेज शुरुवात की हालांकि रिकल्टन जल्दी आउट हो गए लेकिन विल जैक्स और रोहित ने जीत की नींव रखनी शुरू की मैदान के कोने कोने में शॉट लगाते हुए हैदराबाद को सुन्न कर दिया रोहित ने लगातार अपना दूसरा फिफ्टी लगाया 43 गेंद पे 7 0 रन की पारी खेलकर जब रोहित आउट हुए तब तक मुंबई जीत चुकी थी। सूर्य कुमार यादव ने भी अच्छे हाथ दिखाए 19 गेंद पे 41 रन की आक्रमक पारी खेली । हैदराबाद की ओर से ईशान, जिशान और उनादकट को एक एक विकेट मिला…
हैदराबाद का अगला मैच 25 अप्रैल को चेन्नई के साथ है वही मुंबई का अगला मैच अब लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ अपने घर मुंबई में होगा…