घटना मोवा इलाका थाना पंडरी का है पुलिस के अनुसार सीमा तरूण नगर निवासी एक निजी अस्पताल में नर्स है 3 वर्ष 2020 में उसकी मुलाकात नारदहा निवासी गीता मिश्रा से हुई थी ।गीता ने उसे राजनीतिक पहचान बता कर उससे उसे सरकारी हॉस्पिटल में नर्स में लगवाने की बात बता कर उससे 4 लाख की मांग की उसके अनुसार सीमा ने उसके खाते में पैसे ट्रांसफर करवा दिये तय रक़म देने के बावजूद वह जॉब पे लगवाने के लिए आनाकानी करने लगी और नंबर बन्द करके घुमाने लगी युवती ने जब रकम मांगी तो वह मना करने लगीं उसके बाद वह थाने में शिकायत करने पहुची ..
.