केसरी चैप्टर 2 कर रही धुंआधार कमाई, वर्ल्ड वाइड कलेक्शन पहुंची 100 करोड़ के करीब….

इंटरटेनमेंट

मुंबई/सत्य का सामना/बॉक्स ऑफिस पर एक लंबे समय से असफलता की मार झेल रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को आखिरकार सुकून की सास मिल ही गई है। 18 अप्रैल को इंडिया और विदेशों के सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘केसरी चैप्टर 2’ के प्रचार प्रसार में अक्षय कुमार ने कोई कमी नहीं छोड़ी थी। जलियांवाला वाला बाग हत्याकांड में निहत्थे लोगों पर किस तरह से गोली बरसाई गई, इस कहानी को दुनियाभर की ऑडियंस तक पहुंचाने में खिलाड़ी कुमार सफल रहे।

 

 

यही वजह है कि अक्षय-अनन्या पांडे और आर माधवन स्टारर इस फिल्म को इंडिया में तो प्यार मिल ही रहा है, लेकिन इसी के साथ फिल्म को विदेशों में भी ऑडियंस कितना पसंद कर रही है, इस बात का अंदाजा आप फिल्म के छह दिन के कलेक्शन से लगा सकते हैं। अक्षय कुमार की फिल्म को एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और ये मूवी वर्ल्डवाइड 100 करोड़ कमाने के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है। मूवी ने बुधवार को वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया, चलिए फटाफट से एक नजर डाल लेते हैं:

 

वर्ल्डवाइड केसरी 2 ने बुधवार को कर ली अच्छी कमाई

अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 को विदेशों में ऑस्ट्रेलिया से लेकर जर्मनी, मलेशिया, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका में रिलीज किया गया। ये फिल्म इंडिया के अलावा जिस बाहरी देश में सबसे अच्छी कमाई कर रही है, वह यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका है। केसरी 2 ने वहां पर 807,639 यूएस डॉलर तक का कलेक्शन किया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में भी फिल्म का रिस्पांस काफी अच्छा हैं, जहां मूवी ने 271,696 तक कमाए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *