मुंबई/सत्य का सामना/जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से 28 निर्दोषों की जान गई है पूरा भारत में गम और गुस्से का माहौल है । इसे लेकर केंद्र सरकार अब कड़े एक्शन के मूड में है ….
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने कड़े रुख अख्तियार कर लिए है जिससे पाकिस्तान की सारी हेकड़ी धीरे धीरे निकल रही है भारत के फैसले से पाक सकते में है ओर आनन फानन में अर्नगल बयानबाजी कर रहा है ।
इसे देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर भी क्रिकेटिंग स्ट्राइक हुई है दरअसल स्पोर्ट्स ब्रांडकास्टिंग प्लेटफार्म फैन कोड (fancode) ने पाकिस्तान सुपर लीग ( PSL) के प्रसारण को रोकने का फैसला किया है। 24 अप्रैल से पीसीएल का प्रसारण फैनकोड पे उपलब्ध नहीं होगा इस फैसले से पीसीएल के दर्शकों में भारी गिरावट आने की संभावना है जिसका सीधा असर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के राजस्व पर पड़ेगा…..