नई दिल्ली/सत्य का सामना/ पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरे देश भर लोगो गुस्सा उमड़ रहा है पूरे देश धरना आंदोलन हो रहे है ।

इसी बीच दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग में एक युवक केक ले जाता हुआ दिखा जब मीडिया वालो ने युवक से बात करना चाही तो युवक हक्का बक्का रहा गया और कुछ नहीं बोल पाया । आज जब पूरा देश आतंकी हमले से पूरा ग़म में डूबा हुआ ओर दूसरी ओर पाक उच्चायोग में केक मंगवाया जा रहा है यह कैसी बेशर्मी है …..