बागबाहरा में आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने की आत्महत्या, अत्यंत दुखद!
महासमुंद जिला बागबाहरा विकास खण्ड के ग्राम छुइहा निवासी कन्हैया सिन्हा जी ने कर्ज से त्रस्त होकर आत्महत्या कर ली, आत्महत्या पूर्व लिखे पत्र मे मृतक ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए लिखा है कि चार एकड मे रबि फसल लगाया था लेकिन लो वोल्टेज के कारण पूरा फसल बर्बाद हो गया, बरसात मे अनावरी रिपोर्ट के कम होने के बावजूद फसल बीमा नही मिला,शासन से कभी 1 रुपये का लाभ नही मिला।
थाने में एसआई ने टीआई को गोली मारी
घटना मध्यप्रदेश रीवा की है जिला मुख्यालय के सिविल लाइन थाना प्रभारी को हितेंद्रनाथ शर्मा को उसके ही थाने में पदस्थ एसआई ने गोली मार दी टी आई को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना का कारण एसआई को लाइन पदस्थ करना बताया जा रहा है