मुरादाबाद: कलयुगी मां ने अपने ही मासूम को 50 हजार में बेचा, रकम नही मिलने से कराई एफआईआर, चारो आरोपी हुए गिरफ़्तार…

उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद के कांठ क्षेत्र से तीन पूर्व अगवा किए गए डेढ़ साल के बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया। मां ने ही अपहरणकर्ताओं से 50 हजार रुपये में बेटे को बेच दिया था। बाद में अपहरण का ड्रामा किया। आरोपी मौका पाकर बिना पैसे दिए ही बच्चे को अगवा कर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने महिला, सौदा तय करने वाले बिचौलिए और बच्चे को खरीदने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

फोटो: गिरफ्तार किए गए आरोपी

 

 

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि 29 जनवरी की रात बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के नई बस्ती चांद मस्जिद निवासी महिला सोनी परवीन ने कांठ थाने में तहरीर दी थी। जिसमें उसने बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है।

फोटो: गिरफ्तार सोनी परवीन

 

 

कुछ लोगों ने उसे काम दिलाने के बहाने कांठ क्षेत्र में बुलाया और उसके डेढ़ साल के बच्चे को अगवा कर भाग गए हैं। पुलिस और एसओजी ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने शनिवार को अमरोहा के धनौरा थाना क्षेत्र के साहू नगला मिलक निवासी अनिल, नौगांवा सादात रतनपुर खुर्द निवासी सोनू उर्फ रोबिन सनगिल और गजरौला थाना क्षेत्र के बृजेश को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *