कोलकाता /सत्य का सामना / भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी क़ो कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले से झटका लगा है कोर्ट ने पत्नी हसीन जहाँ और बेटी आयरा क़ो हर महीने 4 लाख रूपये देने का निर्देश दिया है शमी क़ो यह रकम मेंटीनेसं के तौर पर देनी होंगी, पत्नी क़ो डेढ़ लाख और बेटी क़ो ढाई लाख रूपये देने होंगे…..
शमी ऐसा करने के लिए स्वतंत्र है
जज अजय कुमार मुखर्जी की बेंच ने हसीन जहां की याचिका पर आदेश पारित करते हुए भारतीय क्रिकेटर को हर माह खर्चा देने का निर्देश दिया। जज ने मंगलवार (1 जुलाई) को अपने आदेश में कहा, ”मेरे विचार से याचिकाकर्ता नंबर 1 (पत्नी) को 1.5 लाख रुपये प्रति माह और उनकी बेटी को 2.5 लाख रुपये प्रति माह देना दोनों की वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए उचित होगा।” अदालत ने यह भी कहा कि शमी अपनी बेटी के लिए निर्धारित राशि से अधिक शिक्षा या अन्य खर्चों के लिए स्वेच्छा से योगदान देने के लिए स्वतंत्र हैं।