पूर्व रक्षा सचिव, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रहे शेखर दत्त का हुआ निधन, दिल्ली एम्स में आज अंतिम सांस ली, सीएम साय ने पूर्व राज्यपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया….

खबरें आज की

नई दिल्ली / छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल रहे शेखर दत्त का निधन हो गया है, कुछ दिन पहले ही खराब स्वास्थ के चलते उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था आज शाम क़ो उपचार के दौरान उनका निधन हो गया….

 

फोटो : छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त

 

मालूम हो कि शेखर दत्त छत्तीसगढ़ के चौथे राज्यपाल थे। उनका कार्यकाल 23 जनवरी 2010 से 14 जुलाई 2014 तक रहा। शेखर दत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1969 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के अफसर थे। भारतीय थलसेना में शाॅर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी व 1971 में भारत-पाक युद्ध में शौर्य के लिए उन्हें सेना पदक से भी नवाजा गया था।

मध्यप्रदेश में आईएएस रहने के दौरान शेखर दत्त आदिम जाति और अनुसूचित जाति कल्याण, स्कूल शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभागों में प्रमुख सचिव का दायित्व भी संभाल चुके थे। उन्होंने भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी आयुष विभाग में सचिव भी रह चुके थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *