राजधानी रायपुर / भनपुरी बाजार चौक के पास एक मालवाहक ऑटो और बाइक सवार युवक की भिड़त हो गई जिसमें बाइक सवार युवक क़ो सर पे गंभीर चोट आई है वही अज्ञात मालवाहक ऑटो दुर्घटना के बाद फरार हो गया…

यह घटना तब घठी जब बाइक सवार युवक अपनी पत्नी के साथ भनपुरी बजार चौक से होते हुए धरसींवा जा रहा था तभी अचानक भनपुरी से फाफाडीह जाते मालवाहक वाहन ने युवक क़ो टक्कर मारी देख्ग्ते ही युवक जमीन पे गिर पड़ा युवक के सर में गंभीर चोट आई है आनन फानन में उसे ऑटो से डीकेएस हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है….