नवाबगंज (गोंडा)। वजीरगंज के कनकपुर के कुछ मछुवारे मंगलवार को गांव के बगल नाले में मछलियां पकड़ रहे थे। मछुआरों ने जाल को नाले में फेंका, कुछ देर में ही जाल में हलचल होने लगी। मछुआरों को लगा कि कोई बड़ी मछली फंस गई है। सरजू लाल यादव, राकेश यादव, सचिन सिंह, इंद्रजीत, लालू यादव, रामजी यादव, रामबाबू राजभर आदि ने जाल खींचकर बाहर निकाला तो उसमें मगरमच्छ फंसा नजर आया।
उसे देखते ही सभी जाल छोड़कर दूर भाग गए। ग्रामीणों के मुताबिक वन दरोगा को सूचना देने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। ग्रामीणों ने खुद ही मगरमच्छ को बांधकर सरयू नदी में ले जाकर छोड़ दिया। वन दरोगा अरुण तिवारी ने बताया कि मगरमच्छ के जाल में फंसने की सूचना मिली थी। जब तक टीम मौके पर पहुंचती तब तक गांव के लोग उसे नदी में छोड़ चुके थे।
वीडियो देखे
Video Player
00:00
00:00