संभल: फर्जी बीमा गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश,11 लाख कैश एवं विभिन्न कम्पनियों के 19 डेबिट कार्ड हुए बरामद…

उत्तर प्रदेश

संभल: जिले में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों का बीमा करवाकर कंपनियों से पैसा हड़प लेता है. इस गिरोह में ADO पंचायत, आशा, ब्लॉक सचिव, बैंक कर्मी शामिल हैं. जो दलालों के माध्यम से ग्राहक ढूंढते हैं और फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र और स्वस्थ प्रमाण पत्र बनवाने का काम करते हैं. पुलिस ने इस गिरोह के सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ 11 लाख से अधिक कैश और 19 डेबिट कार्ड बरामद किए हैं.

SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि रजपुरा थाना पुलिस ने शनिवार को अंतरराज्यीय बीमा माफिया के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि एक स्कॉर्पियो गाड़ी कोहरे में तेज गति में जा रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका तो उसमें से एक व्यक्ति भगाने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने उसे पकड़ा और गाड़ी की सघन चेकिंग की गई तो पता चला कि उसमें 11 लाख 45 हजार रुपये रुपये के अलावा विभिन्न कंपनी के एटीएम कार्ड थे. संदिग्ध को पूछताछ के लिए थाने लाया गया तब पता चला कि एक अंतरराज्य बीमा गिरोह का सदस्य है. जो कि विभिन्न राज्यों में लोगों को बीमार बताकर या जिन लोगों की मौत हो चुकी है, उनका बैक डेट में स्वास्थ्य बीमा कर बीमा कंपनियों से पैसा ले रहे..

 

पकड़े गए आरोपी

डेट में स्वास्थ्य बीमा कर बीमा कंपनियों से पैसा ले रहे थे.एसपी ने ने बताया कि इस गिरोह के निशाने पर गंभीर रूप से बीमार और कैंसर के रोगी रहते हैं. गिरोह का मुख्य सरगना ओंकारेश्वर मिश्रा उर्फ करन मिश्रा खुद को फर्स्ट सॉल्यूशन सर्विस कंपनी में इन्वेस्टिगेटर के रूप में बताता है. इसके द्वारा विभिन्न जगह दलाल सक्रिय किए जाते हैं. इन दलालों इस तरह के ग्राहक ढूंढे जाते हैं, जिनका यह लोग इंश्योरेंस करवा सकते हैं..

एसपी ने बताया किग्राम प्रधान, ADO पंचायत, आशा, सचिव या बैंक कर्मी का एक संगठित गिरोह है. यह लोग फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनाते हैं. साथ ही व्यक्ति स्वस्थ है तो उसके लिए फर्जी क्लेम भी बनाते हैं. इस तरह से पूरा क्लेम प्रोसेस करने के बाद में यह लोग दो प्रकार के खाते खुलवाते हैं. इसमें एक जिसका पासबुक होता है, उसे दे देते हैं और दूसरी पासबुक अपने पास रखते हैं. जो अकाउंट रजिस्टर कराते हैं, उसमें गिरोह के दलालों के ही मोबाइल नंबर देकर फिर सारे पैसे निकलवा लिए जाते हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ओंकारेश्वर मिश्रा के विभिन्न खातों में लाखों रुपए हैं. पुलिस द्वारा खाते को फ्रीज करवाया जाएगा.विभिन्न जनपदों में इनकी अपनी गैंग, दलाल है. यहां पर थाना गुन्नौर क्षेत्र के बबराला में और थाना रजपुरा में इस तरह की कई गैंग एक्टिव है. इसमें अभी तक 12 दलालों को चिन्हित किया जा चुका है. उनकी भी शीघ्र गिरफ्तारी करके इस पूरे गैंग का पर्दाफाश किया जाएगाा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *