छत्तीसगढ़ मुस्लिम पसमांदा समाज द्वारा 22 जनवरी अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शहर में होगा दीपोत्सव: रिजवान पटवा

रायपुर

रायपुर: सत्य का सामना/छत्तीसगढ़ मुस्लिमपसमादा समाज श्री राअवसर परम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समरोह पर सामाजिक सदभाव और कौमी एकता का परिचय देते हुए मनाएगा दीपोत्सव इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मुस्लिमपसमादा समाज के प्रदेश अध्यक्ष रिज़वान पटवा, प्रभारी डॉ सलीम राज, उपाध्यक्ष युनुस कुरैशी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है की बरसो के संघर्ष और लम्बे इंतज़ार के बाद हम सबके आराध्य मर्यादा पुरषोत्तम प्रभु श्री राम जी के बाल स्वरुप विग्रह श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मे नवनिर्मित दिव्य एवं भव्य मंदिर मे 22जनवरी को प्रतिष्ठिति होने जा रहा है..

इस ऐतिहासिक एवं गौरवशाली क्षण को यादगार बनाने के उदेश्य से देश की नहीं वरन पूरी दुनिया मे हिन्दू सनातन धर्मवलम्बी धार्मिक अनुष्ठान पूजन दीपोत्सव के साथ राममंय बनाने मे जुटे हुए है सभी धर्म मजहब के लोग सामाजिक सद्भाव एवं कौमी एकता का परिचय देते हुए इस अवसर को राममय बनाने की पूरी कोशिश कर रहे है और इस ऐतिहासिक अवसर पर छत्तीसगढ़ मुस्लिम पसमादा समाज भी 22 जनवरी को मोमिनपारा मे रंगोली सजाकर घर घर दीपक जलाकर दीपोत्सव का पर्व मनाकर सामाजिक सद्भभाव एवं कौमी एकता की अनूठी मिशाल पेश करेंगी और हिन्दुओ के इस पौराणिक आध्यत्मिक एवं धार्मिक आयोजन को राममय बनाने एवं दीपोत्सव का पर्व मना उनकी खुशियों को दुगना करने कोई कमी नहीं छोड़ेगा…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *