अहमदाबाद:सत्य का सामना/तरुण शर्मा 2014 से लगातार सामाजिक कार्य कर रहे है उसी के चलते उनके सम्मान मे एक कड़ी और जुड़ने जा रही हैँ गुजरात अहमदाबाद मे होने वाले ग्लोबल अवार्ड मे छत्तीसगढ़ के तरुण शर्मा होंगे सम्मानित ये सम्मान उन्हें अहमदाबाद की अलंकृत संस्था द्वारा प्रदान किया जायेगा संस्था के चेयरमेन डी प्रकाश बाघी जी द्वारा ये सम्मान उन्हें दियाा जायेगा..
गौरतलबहै कि तरुणगाा शर्मा सामाजिक कार्य के साथ साथ राजनीतिक पार्टी बीजेपी से भी जुड़े हुए है संगठन में रहते हुए इन्होंने पार्टी से मिले हर एक दायित्व को बखूबी से निभाया है सेवा कार्य में तरूण शर्मा ब्लड डोनेट, नेत्र शिविर जैसे अनेक कार्य वर्षो से करते आ रहे है ……