सत्य का सामना /आजका पंचांग और राशिफल
🔸➖🔸➖🔸➖🔸
*🔅दिनांक = 12-जनवरी-2024*
*🔅दिन = शुक्रवार*
*🔅संवत् = 2080*
*🔅मास = पौष मास*
*🔅पक्ष = शुक्ल पक्ष*
*🔅तिथि= प्रतिपदा तिथि आज दोपहर 02:23 तक रहेगी*
*आज का राहूकाल:- सुबह 10:30 से 12 बजकर 00 मिनट तक रहेगा इस समय कोई भी शुभ कार्य ना करें*
🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹
मेष राशि :- माता-पिता से सुख मिलेगा।अपने कार्य क्षेत्र मे सफलता प्राप्त करेंगे।जीवन साथी के प्रति चिन्ता रहेगी।भूमि,वाहन से लाभ की संभावना बनेगी।अपने आत्म-सम्मान को अधिक महत्व देंगें।समाज एवं सरकार से मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा प्राप्त होगी।भाई-बहनों की सहायता करेंगे।आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।संतान पक्ष से हानि होगी।कला एवं विज्ञान में रूचि रहेगी।कानूनी संबंधी मसलों मे सफलता मिलेगी।
वृषभ राशि :- अपने आत्म-सम्मान को अधिक महत्व देंगे।अपने कार्यो मे प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे।अपने परिश्रम से व्यापार मे सफल रहेंगे।भूमि,वाहन से लाभ मिलेगा।नौकरी मे तरक्की एवं उच्च पद मिल सकता है।कानूनी संबंधी मसलों मे सावधानी से अपना पक्ष रखें।शारीरिक रूप से कमजोर रहेंगे।अपने मन की प्रसन्नता के साथ जुडेंगे।इच्छापूर्ति के लिए विशेष प्रयास करने पडेंगे।भौतिक सुखों का आनंद लेंगे।
मिथुन राशि :- पारिवारिक सदस्यों से विरोध मिलेगा।चोट,दुर्घटना एवं विवादो से अपना बचाव रखें।संतान सुख नही मिलेगा।धन की स्थिति कमजोर रहेगी।व्यापार मे बाधाओं का सामना करना पडेगा।भूमि वाहन को लेकर चिन्ता रहेगी।कानूनी संबंधी मसलों मे सावधानी से अपना पक्ष रखें।शिक्षा प्राप्ति मे अड़चनें आयेंगी।पैतृक सम्पत्ति मे हानि होगी।सत्ता एवं समाज में साख बिगड़ेगी।स्वास्थ्य के प्रति चिन्तित रहेंगे।
कर्क राशि :- आप प्रसिद्धि एवं लोकप्रियता हॉसिल करेंगे।अपने व्यापार से लाभ प्राप्त करेंगे।संतान से सुख मिलेगा।आपकी प्रभावशाली व्यक्तियों से मित्रता होगी।मित्रों एवं भाईयों से सहयोग मिलेगा।जीवन साथी से सुख मिलेगा।कानूनी संबंधी मसलों मे सावधानी से अपना पक्ष रखें।लाभ प्राप्ति मे अड़चनो का सामना करना पडेगा।धन की स्थिति कुछ साथ नही देगी।अपनी मेहनत से लाभ लेंगे।
सिंह राशि :- भूमि सम्पत्ति एवं वसीयत से लाभ प्राप्त करेंगे।अपने परोपकारी कार्यो से प्रसिद्ध होंगे।शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे।लाभ प्राप्ति में अड़चनों का सामना करना पडेगा।अपने साहसी कार्यो द्वारा सफलता प्राप्त करेंगे।परिवार के सदस्यों से सुख मिलेगा।आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।सरकार एवं समाज में सम्मान प्राप्त करेंगे।वाहन से सुख मिलेगा।इच्छापूर्ति के लिए विशेष प्रयास करने पडेंगे।रिलेशनशिप मे सुख मिलेगा।
कन्या राशि :- सरकारी कार्यो मे सफलता मिलेगी।सत्ता एवं समाज से मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।धार्मिक कार्यो मे रूचि रहेगी।आप प्रसिद्धि एवं लोकप्रियता हॉसिल करेंगे।अपने परिश्रम से कार्य क्षेत्र मे सफलता प्राप्त करेंगे।अपनी बुद्धिमता से लाभ लेंगे।संतान सुख में कमी रहेगी।अवांछित मित्रों से सहयोग रहेगा।शिक्षा प्राप्ति मे अड़चनें आयेंगी।अपने सुखों को लेकर असंतुष्ट रहेंगे।मनोरंजन के साधनों पर अधिक खर्च करेंगे।
तुला राशि :- माता-पिता से सुख नही मिलेगा।सरकारी कार्यो मे सफल रहेंगे।नौकरी मे तरक्की एवं उच्च पद मिल सकता है।कानूनी संबंधी मसलों मे सफलता मिलेगी।अपने व्यापार में लाभ प्राप्त करेंगे।सत्ता एवं समाज से मान-सम्मान प्राप्त करेंगे।अपने संबंधो को लेकर परेशान रहेंगे।चोट दुर्घटना एवं विवादों से अपना बचाव रखें।शिक्षा प्राप्ति में बाधाओं का सामना करना पडेगा।मानसिक रूप से परेशान रहेंगे।
वृश्चिक राशि :- अपनी चतुराई एवं बुद्धिमानी से व्यापार मे लाभ प्राप्त करेंगे।अपने सद्गुणों के कारण प्रसिद्ध होंगे।भाईयों एवं मित्रों से विरोध मिलेगा।अपनी गहरी सूझ-बूझ से विरोधियों को परास्त करेंगे।बुरी संगति के कारण बदनाम होंगे। पैतृक सम्पत्ति मे हानि होगी।भूमि, वाहन को लेकर परेशान रहेंगे।सरकार एवं समाज में सम्मान प्राप्त करेंगे।अपने प्रयत्नों से कार्य क्षेत्र मे सफलता प्राप्त करेंगे। रिलेशनशिप मे सुख मिलेगा।
धनु राशि :- अपने परिश्रम से कार्य क्षेत्र मे सफल रहेंगे।आपकी धार्मिक कार्यो मे रूचि रहेगी।सरकारी कार्यो मे सफलता मिलेगी।आप ज्ञान वृद्धि को इच्छुक रहेंगे।आप किसी संस्था के सदस्य बनेंगे।विवादों मे वाणी पर नियंत्रण रखें।आपकी प्रभावशाली व्यक्तियों से मित्रता होगी।शिक्षा प्राप्ति में बाधाओं का सामना करना पडेगा।आपको वरिष्ठ व्यक्ति पसंद नही करेंगे।मित्रों एवं भाईयों से हानि होगी।
मकर राशि :- अपने प्रयासों से व्यवसाय में प्रगति करेंगे।आप स्वस्थ एवं सुखी रहेंगे।भूमि,वाहन से लाभ की संभावना बनेगी।राज परिवार के व्यक्तियों से सहयोग मिलेगा।धन की स्थिति अच्छी रहेगी।अपने साहसी कार्यो द्वारा प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे।आप किसी संस्था के सदस्य बनेंगे।संतान पक्ष से हानि होगी।मनोरंजन के कार्यो पर अधिक खर्च करेंगे।लाभ के अवसरो मे प्रतिरोध का सामना करना पडेगा।
कुंभ राशि :- सरकार एवं समाज से अपमान सहना पडेगा।शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान रहेंगे।संतान पक्ष से हानि होगी।अपनी बुरी संगति के कारण बदनाम होंंगे।यात्राओं के योग बनेंगे।धन की स्थिति कुछ साथ नही देगी।आपकी शक्ति एवं स्फूर्ति मे कमी आयेगी।पारिवारिक सदस्यों के प्रति चिन्ता रहेगी।विरोधी प्रबल होकर परेशान करेंगे। लाभ के अवसरो मे प्रतिरोध का सामना करना पडेगा।
मीन राशि :- परिवार की स्थिति अच्छी रहेगी।सामाजिक कार्यो मे व्यस्थ रहेंगे।व्यापार मे आगे बढने का अवसर मिलेगा।पैतृक सम्पत्ति से लाभ मिलेगा।भूमि,वाहन से लाभ की संभावना बनेगी।संतान से सुख मिलेगा।आप किसी संस्था के सदस्य बन सकते है।शिक्षा प्राप्ति में बाधाओं का सामना करना पडेगा।सरकारी कार्यो मे सफलता मिलेगी।अपनी सुख-सुविधाओं पर अधिक ध्यान देंगे।अपने लालची स्वभाव के कारण हानि उठायेंगे।
आपका दिन मंगलमय हो