आरंग/सत्य का सामना/ आरंग हाईवे नवागांव एमएम फन सिटी के पास खड़ी बस में मोटरसाइकिल सवार युवक की भिड़त होने का मामला प्रकाश में आया है..
फोटो: घायल अवस्था में युवक
घटना तब हुई जब एक CG O4 E2703 बस नवागांव पुल के पास सवार यात्रियों को नीचे उतारने के लिए रुकी हुई थी तभी एक तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल सवार 25 वर्षीय युवक गाड़ी नम्बर cg o6 gq 7554 प्लेटिना में सवार ने बस में टक्कर मार दी और भिड़त होने के बाद गंभीर अवस्था में घायल हो गया । आनन फानन में पुलिस को सूचित कर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया जहा उसका उपचार जारी है , सूचना मिलने तक युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ….