मुम्बई : सत्य का सामना/ KFG जैसा ब्लॉकबस्टर मूवी देने वाले निर्देशक प्रशांत निल की आने वाली फिल्म ” सालार ” अब नवम्बर में रिलीज़ होगी मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी होने से यह फिल्म पोस्टपोंड कर दी गयी है पूरा काम पूरा होने के बाद यह फिल्म नवम्बर में रिलीज़ हो जाएगी …।
गौरतलब है की इस फ़िल्म में बाहुबली स्टार प्रभास मुख्य भूमिका में आपको नजर आएंगे वही पृथ्वी सुकुमारन ओर जगदीप निगेटिव रोल में दिखाई देंगे शुर्ति हसन भी फ़िल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए नजर आएगी फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ के आसपास है और इसे होम्बले फ़िल्म ने प्रस्तुत किया है ।