रायपुर ग्रामीण मोवा में मोतीलाल साहू का धुआंधार जनसंपर्क, मिला माता बहनों का आशिर्वाद,जनता ने अपनी आपबीती सुनाई कहा :10 साल में कुछ विकास नही हुआ..

रायपुर राजनीति

रायपुर: सत्य का सामना /रायपुरग्रामीण विधानसभा मोवा में प्रत्याशी मोतीलाल साहू ने धुंआधार जनसंपर्क किया जनसंपर्क अभियान पंचवटी नगर से शुरू होते हुए कापा बस्ती, सतनामी पारी होते नहर पारा पहुंचा ..नहर पारा में माता बहनों ने मोती भैया को आशिर्वाद दिया कहा आपको हमारा आशीर्वाद है आपको हमारा समर्थन है वही कापा बस्ती की महिलाओं ने कहा की क्षेत्र में जस की टस स्थिति बनी हुई है नाली की निकासी नहीं है, सड़को में गड्डे बने हुए हैं , राशनकार्ड नही बना है हम तो आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है वही मोतीलाल साहू ने सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया और कहा मैं आपका सेवक और बेटा बन के आया हुआ एक मौका दीजिए ….24 घंटा सेवा में रहूंगा…..

 

आगे यह जनसंपर्क लक्ष्मी नगर, साहू बड़ा, प्रेमनगर, विवि विहार एलआईसी कालोनी होते हुए मोवा मस्जिदपारा पहुंचा वहां मोती साहू ने शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना की मां से आशीर्वाद लिया इस जनसंपर्क अभियान मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, मोहन साहू, युवामोर्चा से राजेंद्र विश्वकर्माबंटी, पार्षद विश्वदिनी पांडेय, हरीश दिवेदी, अल्पसंख्यक मोर्चा सेआरिफ नियाजी, सोनिया साहू, आरिफ सिद्धिकी, मोबिन खान, पूर्व पार्षद बबला धीवर,राहुल सोनवानी, ओमेश जिबेकर, चेदु राम वर्मा, रामकुमार साहू सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *