पाकिस्तान को हराना अब भारत के लिए बहुत ही मुश्किल- दानिश कनेरिया पूर्व पाक स्पिनर

अंतरराष्ट्रीय खेल जगत

लाहौर : सत्य का सामना / पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा है कि भारतीय गेंदबाज़ नेपाल के सामने एकदम बेबस नजर आए हालाकि बुमराह उस मैच में नही खेले थे फिर भी भारत के पास मोहम्मद शमी ,सिराज , जडेजा ओर शार्दुल जैसे गेंदबाज़ थे फिर भी नेपाल जैसी औसत दर्जे की टीम भारत के सामने 230 रन बना दिये इतना रन बनाना भारत के खिलाफ अपने आप मे ही बहुत बड़ी बात है यह रन नेपाल के लिए 350 रन से कम नही है ।

वही दानिश ने कहा कि पिछले 3 सालों में पाकिस्तान टीम बॉलिंग ओर गेंदबाज़ी में बहुत मजबूत हो गई है बल्लेबाज़ी में बाबर आज़म,इमाम उल हक,ओर फ़ख्र जमान तीनो आईसीसी की एकदिवसीय रैकिंग में टॉप पर है पाकिस्तान अब पहले जैसा कमज़ोर नही रहा है अब उस: अब पाकिस्तान को हराना टेड़ी खीर हो गयी है पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत बुरी तरह से हराया था जिसमे पाक बिना कोई विकेट खोये  लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था  जिसमे रिज़वान ओर बाबर नाबाद साझेदारी की थी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *