सतनामी समाज के सन्त गुरु घासीदास बाबा के जीवन पर आधारित छत्तीसगरहि फ़िल्म बनकर तैयार हो गई है जो कि 7 सितम्बर को रिलीज होने वाली है फ़िल्म का प्रीमियर शो आयोजित किया गया है जिसमे सीएम भूपेश बघेल उपमुख्यमंत्री टीएस बाबा मंत्री शिव डहरिया ओर मंत्री रूद्र गुरु को 9 बजे के शो के लिए आमंत्रित किया गया है।
मीडिया से बातचीत में निर्माता जे आर सोनी ने बताया कि फ़िल्म में कुल 6 गाने है और जिसमे पंथी निर्त्य को काफी पसंद किया जा रहा है फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ और ओडिसा में कई गई है जिसने सभी लोग यह जान पाएंगे कि संत घासीदास बाबा मध्य भारत और छत्तीसगढ़ में लोगो के अधिकार उनके मान सम्मान के ओर समाज के लिए क्या क्या सुधार किए यही इस फ़िल्म में उल्लेख है…