रायपुर:सत्य का सामना/पूर्व कैबिनेट मंत्री रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने विवेकानंद शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से अपना जनसंपर्क शुरू किया आम जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया हजारों की भिड़ उनको साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही थी माता बहनों से मिलकर उन्होंने उनका आशिर्वाद लिया .वही स्कूलोंमें पड़ने वालो बच्चो ने भी उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया….
..एक बूढ़ी मां ने उन्हें स्वागत किया और कहा ..जो सबका मन मोह ले वो बृजमोहन है वही मोहन भईया ने कहा की कमल में बटन दबाना है वही पेंशन बाड़ा में बृजमोहन भईया ने चंडी मंदिर में रुककर पूजा अर्चना की ओर सबके खुशहाली के लिए प्रार्थना की … जनसंपर्क में उनके साथ पूर्व जिलाध्यक्ष संजू नारायण ठाकुर, सचिन मेधानी, महिला मोर्चा से स्वप्निल मिश्रा राजेंद्र विश्वकर्मा बंटी, कुबेर सपहा, सहित हज़ारों कार्यक्रता मोजूद रहे….