यूपी/लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुलगंज इलाके में नकली चायपत्ती बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एसटीएफ और फूड डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली चायपत्ती, खतरनाक केमिकल, और तैयार उत्पाद बरामद किए गए।
जब्त की गई चायपत्ती की तस्वीर
जानकारी के अनुसार, इस फैक्ट्री में सस्ती और घटिया गुणवत्ता की चायपत्ती को जहरीले रंगों से रंगकर ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर पैक किया जाता था। यह माल लखनऊ समेत आस-पास के इलाकों में सप्लाई किया जा रहा था।
STF के अधिकारियों ने बताया कि यह चायपत्ती न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, बल्कि इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायन कैंसर जैसी बीमारियों का कारण बन सकते हैं। फैक्ट्री में मौजूद कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि फैक्ट्री मालिक फरार बताया जा रहा है।
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और ऐसे उत्पादों से बचने की अपील की है। पुलिस और खाद्य विभाग की टीमें इस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हैं।