रायपुर: सत्य का सामना/रायपुर ग्रामीण विधानसभा बीजेपी प्रत्याशी मोतीलाल साहू ने गुरुवार को काठाडीह, भटगांव दतरेंगा,धनेली,माना, देवपुरी, लालपुर में धुआंधार जनसंपर्क कर के आमजनता से समर्थन मांगा । उन्होंने कहा की क्षेत्र की जनता जब पुलिस थाने कुछ मदद मांगने जाती थी तो वहा से विधायक के पास फोन जाता था कार्यवाही करे की नही पुलिस भी जी हुजूरी में लग जाती थी ।
पिछले 10 सालो में रायपुर ग्रामीण की जनता से भय , डर,आतंक , गुंडागर्दी देखी है लेकिन अब ऐसा लग रहा है की रायपुर ग्रामीणकी जनता अब डरने वालो नही है अब वह राजनीतिक गुंडो को सबक सीखा के रहेगी । इस जनसंपर्क अभियान में पूर्व विधायक नंदे साहू जी, चुनाव सह संचालक लीलाधर चंद्राकर जी, चुनाव प्रभारी सुभाष तिवारी जी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे….