महाराष्ट्र के बारामती में पांच डकैतों ने रियल एस्टेट कारोबारी के घर एक करोड़ रुपये की डकैती डाली. दिलचस्प बात यह है कि डकैती से पहले डकैतों ने एक ज्योतिषी से शुभ समय निकलवाया. उसी शुभ समय पर डकैती की. एक करोड़ की डकैती के मामले में पुलिस ने पांच डकैतों समेत ज्योतिषी को भी गिरफ्तार कर लिया है.