होमेबले फ़िल्म की प्रस्तुति “कांतारा” पिछले साल की सबसे कामयाब फिल्मो में से एक थी 16 करोड़ के मामूली बज़ट की यह फ़िल्म पूरी देश दुनिया मे 400 करोड़ कमाई की थी फ़िल्म रिलीज़ के लगभग 100 दिन बाद इसके निर्माताओं में कांतारा 2 कई घोषणा की थी ..
अब सभी ने मिलकर यह तय किया है नवम्बर में पार्ट 2 की शूटिंग की जाएगी रिषभ शेट्टी ओर उनकी पूरी टीम की तैयारी पूरी हो चुकि है कांतारा का पहला पार्ट शेट्टी के गृहनगर कंडापूरा में शूट किया गया था दूसरे पार्ट की शूटिंग मैंगलोर में कई जाएगा ..