यूपी: मदिरा प्रेमियों के चेहरे खिले, एक बॉटल खरीदने पे मिल रही एक फ्री…..

उत्तर प्रदेश

यूपी/ उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में स्थित शराब की दुकानों पर इस समय भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसकी वजह यह है कि शराब की दुकानों पर पुराना स्टॉक खत्म करने को लेकर एक के साथ एक बोतल फ्री मिलने की स्कीम चलाई गई है. जिसके चलते शराब प्रेमियों की भीड़ इन शराब की दुकानों के बाहर देखने को मिल रही है. शराब की दुकानों पर शराब का पुराना स्टॉक रखा हुआ है, उसे खत्म करने के लिए अब यहां की शराब की दुकानों पर एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री एक पेटी के साथ एक पेटी फ्री की स्कीम चलाई गई है. यह स्कीम 30 मार्च तक जारी रहेगी. इस स्कीम के बाद यहाँ के शराब प्रेमियों के चेहरे भी खिले हुए हैं.

नाम नहीं छापने के शर्त पे एक के एक व्यक्ति ने बताया कि, यहां शराब एक पर एक फ्री बोतल चल रही है, स्टॉक खत्म हो रहा है लास्ट डेट चल रही है. 25 तारीख तक की डेट थी, 5 दिन की रिक्वेस्ट करके ठेकेदारों ने और बढ़वा ली है. शराब विक्रेता शराब की कीमते कम कर बेच रहे हैं जिससे शराब दुकान पर शराब खरीदने भीड़ देखी गई. आलम यह है कि ठेका खुलने से पहले ही लोग यहां बैठे हुए थे. एक के साथ एक शराब की बोतल मुफ्त मिल रही है. देसी पीने वाले अंग्रेजी पी रहे हैं. एक पर एक फ्री स्कीम है जिसका फायदा शराब के शौकीन उठा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *