राजधानी रायपुर/सत्य का सामना/ मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत आज सीएम विष्णुदेव साय ने रेलवे स्टेशन में 780 तीर्थ यात्रियों को विशेष ट्रेन से तिरुपति ,रामेश्वरम, मदुरई, रवाना किया ।
मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार 60 वर्ष से अधिक श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा के दर्शन करवाएगी ….

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुश्री लक्ष्मी रजवाड़े, उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, धरसीवां विधायक श्री अनुज शर्मा, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव एवं अनेकों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे…
इन लोगों को मिलेगा फायदा
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से दोबारा शुरू की गई तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रदेश के बुजुर्गों को फायदा मिलेगा. योजना में सिर्फ छत्तीसगढ़ के लोगों को ही तीर्थ यात्रा का मौका मिल पाएगा. और वह भी उन नागरिकों को जिनकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा होगी. बता दें आज यानी 27 मार्च से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन या योजना शुरू हो चुकी है और इसके लिए रामेश्वरम और मदुरई के लिए ट्रेन भी रवाना हो चुकी है.
क्या है आवेदन की प्रक्रिया?
छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी तहसील या उप-तहसील से फॉर्म लेकर जमा करना होगा. फार्म में आपको पूरी जानकारी भरनी होगी. इसके साथ ही कुछ संबंधित दस्तावेज भी जमा करने होंगे. इसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, पते का प्रमाण पत्र और मेडिकल प्रमाण पत्र जरूरी .है अगर 65 वर्ष से ऊपर का कोई सीनियर सिटीजन साथ में किसी सहायक को ले जाना चाहता है. तो सहायक का आवेदन भी अटैच करना होगा. तीर्थ यात्रियों को चयन कलेक्टर के द्वारा किया जाएगा.