ब्रिस्बेन/ सत्य का सामना / ब्रिसब्रेन में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेटर रविचंद्र अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है । उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी इस दौरान उन्होंने कहा की इस यात्रा को उन्होंने काफी एंजॉय किया है इस दौरान उन्होनें इस यात्रा में शामिल रोहित, कोहली, पुजारा, बुमराह एवं अन्य सभी सदस्यों को याद किया। अश्विन को एडीलेड के दूसरा टेस्ट मैच मे खेलने का मौका मिला था वही तीसरे टेस्ट मैच में उन्हे आराम का मौका दिया था ।
अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले है जिनमें उन्होंने 537 टेस्ट विकेट लिए है जिनमे उनका औसत 24.01 का है और उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 7-59 है ।वही अगर हम उनके एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की बात करे तो भारत के लिए 116 मैच खेलें है जिनमे उन्होंने 156 विकेट लिए है उनका बॉलिंग औसत 33.21 का है और बेस्ट प्रदर्शन 4-25 का है ।
टी 20 मैच की बात करें तो अश्विन ने भारत के लिए 65 मैच खेलें है जिनमे उन्होंने 72 विकेट लिए है उनका औसत 20.01 का है और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4-8 का है ।
सत्य का सामना न्यूज की ओर से रविचंद्र अश्विन को आगामी भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं……