ब्रिस्बेन/सत्य का सामना/ भारत और आस्ट्रेलिया के बिच खेलें जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के पांचवे दिन बारिश के वजह से मैच को ड्रा कर दिया गया ।
आज दिन की शुरुवात भारत ने की थी 8 रन जोड़े ही थे की ट्रेविस हेड ने आकाशदीप को आउट कर भारत की पारी को 260 रन पे समेटा इस तरह कंगारुओं को कुल 185 रन की लीड मिली वही जब आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज दुसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए तो भारत के तूफानी गेंदबाजी के आगे टिक नहि पाए 89 रन पे सात विकेट खो दिए और पारी घोषित कर भारत 275 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था फिर से एक बार बारिश ने खलल डाला और मैच को ड्रा करने की घोषणा कर दी गई ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर खेला जायेगा……