IPL 2025/इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन शुरू हो गया है. यह नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही है. पहले दिन तीसरी बोली स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर लगी और उन्होंने धूम मचा दी. उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने जमकर बोली लगाई.
आखिर में पंजाब टीम ने 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया. इस तरह श्रेयस IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मिचेल को पिछले यानी 2023 सीजन में कोलकाता टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था…