बेंगलुरू/ सत्य का सामना/ बेंगलुरू में AI इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड मौत का मामला अब पूरे भारत देश में तूल पकड़ता नजर आ रहा है । अतुल सुभाष के भाई के शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज किया गया है । इस मामले में अतुल की पत्नि सहित चार लोगों के खिलाफ़ धारा 306 के तहत आत्महत्या के किए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है ।
पत्नि सहित उनके परिजनों पे केस दर्ज किया गया
निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया, एवं चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है ।
सुसाइड वीडियो में अतुल ने अपनी पत्नी और उनके परिवार के सदस्य और एक जज पे वसूली, उत्पीडन और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था जिसके तहत इन सभी के खिलाफ़ मामला दर्ज किया गया है जिसकी जांच पुलिस कर रही है …