मनेंद्रगड़ चिरमिरी/ सत्य का सामना/ मनेंद्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर जिले के चिरमिरी में 100 बिस्तरो वाला जिला हॉस्पिटल का शुभारंभ सीएम श्री विष्णुदेव साय , डिप्टी सीएम श्री अरुण साव, स्वास्थ मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के करकमलों द्वारा हुआ ।
100 बिस्तर वाले जिला अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं एवं तकनीकी के साथ डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ की भी नियुक्ति की गई ।इस अवसर पर सांसद श्री चिंतामणि महाराज,विधायक श्रीमती रेणुका सिंह एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें….