ग्वालियर: ग्वालियर में एक युवक को उसकी पत्नी के बॉयफ्रेंड ने कार से कुचलकर मारने की कथित कोशिश की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने उसे जान से मारने की नीयत से कार से कुचलने की कोशिश की पर उसकी जान इस वारदात में बाल-बाल बच गई। पीड़ित की ओर से इस बारे में एक शिकायत पुलिस में दी गई है। पीड़ित का कहना है कि कार में पत्नी का बॉयफ्रेंड मौजूद था। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच की जाएगी।
बताया जाता है कि तारागंज निवासी सुनील पाल ने शिकायत की है कि उसकी पत्नी का 12 साल से इलाके के एक शख्स से अफेयर चल रहा है। उसका दावा है कि उसने कई बार वीडियो कॉल और व्हाट्सएप पर पत्नी को बात करते पकड़ा भी है। बीते 20 मार्च को पत्नी घर से पेट में दर्द का बहाना बनाकर निकली थी।
इसके बाद पति ने पत्नी का पीछा किया तो पत्नी बॉयफ्रेंड की गाड़ी में बैठी हुई पाई गई। पति ने जब पत्नी की गाड़ी रोकने की कोशिश की तो आरोपी बॉयफ्रेंड ने उसके ऊपर ही गाड़ी चढ़ा दी। इसमें बाल बाल उसकी जान बच गई। दोनों की शादी 2016 में हुई थी।