कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई बीमार देर रात भटिंडा जेल से फ़रीदाबाद में गुरु गोबिंद सिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है वकीलो ओर डॉक्टरो के अनुसार बिश्नोई के पेट मे इंफेक्शन है इस वजह से उन्हें अस्पताल लायासे गया हैं सावन सोमवार के व्रत रखना हुआ था चार दिन का उपवास था इस दौरान तबियत बिगड़ गई..इस दरमियान बीच मे 2 बार जेल से ही लारेंस का वीडियो वायरल हो चुका हैं ..जिसमे वो सलमान को माफी मांगने लिए कह चुके है और इस धमकी से सलमान की सुरक्षा भी काफी बड़ा दी गई थी । गौरतलब है कि पिछले कई सालों से लारेंस पुराने केस में जेल में बंद है और चर्चित हत्याकांड सिंधू मूसे वाला में भी इनका नाम सामने आया था ..