हैदराबाद / भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक ss rajamouli अपने बेहतरीन निर्देशन के लिए जाने जाते है चाहे बाहुबली सीरीज हो RRR इन दोनों ही फिल्मो ने सफलता का नया आयाम स्थापित किया है…
अब राजामौली SSMB29 को लेकर चर्चा में है करीब एक हजार करोड़ की लागत से बन रही फ़िल्म में सुपरस्टार महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा, और हॉलीवुड से कलाकार भी फ़िल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे…
दूसरी ओर फ़िल्म दूसरी वजह से चर्चा में है जहाँ एक ओर फ़िल्म की लागत की 50 करोड़ होती है वही राजामौली ने फ़िल्म के सेट निर्माण में ही 50 करोड़ रूपये खर्च करने वाले है फ़िल्म के सेट में वाराणसी के गलियां, घाट, एवं मंदिर दिखानी है और वास्तविक लोकेशन में शूट करना काफ़ी मुश्किल है ऐसे में राजामौली ने हैदराबाद में ही वाराणसी का सेट बनवा दिया है…..