पुष्पा पुष्पा राज झुकेगा नही साला यह डायलॉग आज पूरा भारत का बच्चा बच्चा जानता है
निर्देशक सुकुमार की पुष्पा पार्ट -1 2021 में रिलीज़ हुई थी मुख्य किरदार इसमें साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन थे वही इसमे नायिका रशमीका मंदाना थी फ़िल्म ने पूरे दुनिया भर में 500 करोड़ कमाए थे वही पार्ट 2 ” पुष्पा द रूल” की शूटिंग जोरो शोरो से हैदराबाद के रामोजी राव स्टूडियो में चल रही है काम काज सब ठीक रहा तो अगले साल 2024 15अगस्त में यह फ़िल्म रिलीज़ होगी…