अल्लु अर्जुन की “पुष्पा द रूल” अगले साल 15 अगस्त 2024 में रिलीज़ होगी

फ़िल्म जगत

पुष्पा पुष्पा राज झुकेगा नही साला यह डायलॉग आज पूरा भारत का बच्चा बच्चा जानता है

निर्देशक सुकुमार की पुष्पा पार्ट -1 2021 में रिलीज़ हुई थी मुख्य किरदार इसमें साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन थे वही इसमे नायिका रशमीका मंदाना थी फ़िल्म ने पूरे दुनिया भर में 500 करोड़  कमाए थे वही पार्ट  2 ” पुष्पा द रूल” की शूटिंग जोरो शोरो से हैदराबाद के रामोजी राव स्टूडियो में चल रही है काम काज सब ठीक रहा तो अगले साल 2024 15अगस्त में यह फ़िल्म रिलीज़ होगी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *