गौतम गंभीर ने कहा है कि विराट कोहली वर्ल्ड कप में भारत के लिए तुरूप का एक्का साबित होंगे

खेल जगत

गौतम गंभीर ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि पारी को शुरवात से अंत तक कैसे फिनिश करे यह बताया है गंभीर ने विराट कोहली को मौजूदा समय सबसे बड़ा प्लेयर बताया है विराट ने पिच पे आये थे तो उन्होंने टाइम लिया उसके बाद सिंगल डबल्स से गेम को आगे बढ़ाते रहे ओर फिर जब मौका मिला तो चौके छक्के भी लगाए ऐसा नही है कि कोहली को लंबे लम्बे शॉट खेलने नही आते लेकीन उससे जरूरी यह है कि परिस्थितियों के हिसाब से अपने गेम को चलाना उन्होंने कल के मैच जैसे गेम को चलाया उससे युवाओ को सीखना चाहिए एक बार पिच में आंखे जम जाने के बाद गेंदबाज़ों के जज्बात से खेलने लग जाते है जिस तरह से उन्हने कल अपना 47वा शतक लगाया वह काबिलेतारीफ है 94 गेंद खेलकर 122 रन जिसने नसीम की गेंद को लांग ऑन से छक्का मारा मेलबोर्न को याद दिला दी अगर इसी फार्म से कोहली खेलते है तो वर्ल्ड कप में कोहली भारत के लिए तुरुप का एक्का साबित होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *