बागेश्वर धाम पूज्य धीरेंद्र शास्त्री ने तंज कसते हुए उदयनिधि स्टालिन को कहा है जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक सनातन तेरा नाम रहेगा स्टालिन कौन होता है ऐसा सनातन के खिलाफ बोलने वाला उसकी कई पीड़िया आई है और यू ही चली जायेगी तो भी सनातन रहेगा कितने आये और चले गए सनातन को मिटाने वाले सदियों से भारत और आक्रमण हुए विदेशी तो चल बसे लेकिन आज भी सनातन जिंदा है लोगो के दिलो में है रहेगा मुझे बहुत दुख होता है कि सनातनी होने के बाद भी लोग अपने धर्म के बारे में ऐसा अनाप शनाप बोलते है ऐसे लोगो का बोरिया बिस्तर बांध के जहा ये जाना चाहते है वहा उन्हें रवाना करना चाहिए …
गौरतलब है कि उदयनिधि स्टालिन प्रियंका घरगे के ओर पूर्व मन्त्री ए.राजा के विवादित बयान के बाद से पूरे देश मे कोहराम मचा हुआ है स्टालिन के विवादित बयान से रामपुर में वकीलो द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया है वही पूरे देश मे उनके खिलाफ धरना आँदोलन किया जा रहा है