सत्य का सामना / वाशिंगटन / अमेरिका ने तड़के सुबह 2.30 बजे ईरान के तीन परमाणु ठिकानो पे हमला किया है..
इसी बीच भारतीय समयनुसार सुबह 7.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंन्स करते हुए कहा की अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानो पे हमला किया है और अब शांति का समय है और ट्रम्प में ईरान को दो टूक कहते हुए कहा की ईरान अगर दुबारा इज़रायल पे हमला या अमेरिकी नागरिकों पे हमला करने की सोचेगा तो और भी ज्यादा हमले किये जायेंगे….