,America strikes iran nuclear sites : इज़रायल और ईरान के युद्ध के बीच अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकाने भारतीय समनुसार रात को 2.30 बजे हमला किया है जिसमें ईरान के “फ़ोर्दो, नतांज़ और इस्फ़हान के तीन परमाणु केन्द्रो पर हमला करके अमेरिका ने तबाह कर दिया है….
हमले के बाद ट्रम्प की प्रतिक्रिया
हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मिडिया में लिखा हमने ईरान के तीन ठिकानो ” फ़ोर्दो, नतांज़ और इस्फ़हान पर सफल हमला किया है हमले के बाद सभी अमेरिकी विमान वापस लौट रहे है हमने फोर्दो के परमाणु ठिकानो पे बमो का पूरा पेलोड गिराया है हमारे महान अमेरिकी योद्धाओ को बधाई, दुनियां में ऐसी कोई सेना नहीं जो ऐसा कर सकती थी अब शांति का समय है इस मुद्दे पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद…