फ्रांस के स्टार फुटबालर किलियन एम्बाप्पे को इतिहास का सबसे बड़ा ऑफर मिला है. सऊदी के अल हिलाल क्लब ने उन्हे 6300 करोड़ रुपये की पेशकश की. इस डील में उन्हे लग्जरी होटल सूट, पर्सनल जेट की सुविधाएं मिलेंगी. एमबाप्पे फिलहाल पेरिस सेंट जर्मेन के लिए फुटबॉल खेलते हैं जिसके साथ उनका करार अगले साल समाप्त हो रहा है.