नई दिल्ली/सत्य का सामना/ पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारतीय वायुसेना ने भी युद्ध स्तर पे अभ्यास चालू कर दिया है , वायुसेना के इस अभ्यास का नाम “आक्रमण” रखा गया है । इस युद्धाभ्यास में लड़ाकू विमान जल, थल आकाश में तीनों जगह से मारक क्षमता का कड़ा अभ्यास कर रहे है …
पूर्व से कई लड़ाकू और ट्रांसपोर्ट विमान पहुंचे
इस युद्धाभ्यास में पायलट पहाड़ी और जमीनी दोनों ही लक्ष्यों पर हमला करने के मिशन को अंजाम दे रहे हैं। युद्ध अभ्यास के लिए पूर्वी क्षेत्र से भी कई लड़ाकू और ट्रांसपोर्ट विमान पहुंचाए गए हैं। इस युद्धाभ्यास के तहत भारतीय वायुसेना के पायलट लंबी दूरी की उड़ानें भर रहे हैं। पायलटों को वास्तविक युद्ध जैसा अनुभव देने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस अभ्यास की शीर्ष स्तर पर भी निगरानी के जा रही है।