नई दिल्ली/ ब्यूरो/समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा की जयंती पर होने वाले विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सुरक्षा की याचिका दायर की है. उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. याचिका में 26 मार्च को हुए हमले में शामिल लोगों पर कार्रवाई और केंद्रीय सुरक्षा की मांग की गई है…

राज्यसभा सांसद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि 26 मार्च को उनके आवास पर हुए हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. इसके साथ ही उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग और केंद्रीय सुरक्षा देने की मांग की है. सांसद की ओर से याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है…
सुमन के वकील इमरान उल्लाह के अनुसार संसद में सुमन की तरफ से दिए गए बयान के बाद करणी सेना एवं अन्य राजपूत संगठनों ने रामजी लाल सुमन से माफी मांगने की मांग रखी है. उन्हें धमकी दी है कि 12 अप्रैल को दोबारा राजपूत समाज आगरा कूच करेंगे.