राजधानी रायपुर/सत्य का सामना/ राजधानी वासियों को एक और सौगात मिली है आज छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम श्री विष्णुदेव साय, मॉल के फाउंडर श्री विजय झावर, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, डिप्टी सीएम श्री अरुण साव के गरिमामय उपस्थिति में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय स्थित जोरा माल का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा , विधायकगण एवं निगम आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष मौजूद रहे….
