ईरान/ ईरान के अब्बास शहर के शाहिद राजी बंदरगाह में एक जोरदार धमाका हुआ है इससे करीब 4 लोग घायल और 500 लोग से ज्यादा घायल हुए है । धमाका भी ऐसे वक्त में हुआ है जब ओमान में अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता का एक गंभीर विषय पर महत्वपूर्ण बैठक हो रही है …..

चुकी घायलों की संख्या 500 से अधिक है इसलिए घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है, किसी को भी अंदर आने एवं अन्य गतिविधियों पे रोक लगा दी गई है , अभी दमकल द्वारा आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है और धमाका इतना असरदार था कि कई किलोमीटर तक आवाजें आई और दरवाजे खिड़की तक टूट गई । यह धमाका सीना कंटेनर यार्ड में हुआ जहां पे ऑयल और पेट्रोकेमिकल फैसिलिटी वाले कंटेनर को रखा जाता है …..