इस्लामाबाद/ पहलगाम आतंकी हमले और भारत के कड़े रुख के बाद से पाकिस्तान सकपका गया है भारत ने पाक को चारों ओर से घेरने का प्लान बना लिया है साथ आर्थिक और कूटनीतिक रूप से भारत ने पाक को गहरा झटका दिया है । Loc में सेना के तैनाती से पाक के पसीने छूट गए है ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर ने अपने परिवार को विदेश में भेज दिया है जहां वो सुरक्षित रहे क्योंकि युद्ध का माहौल है और कुछ भी हो सकता है इसके अलावा पाक के ओर अधिकारियों ने भी अपने परिवारों को यूरोप या अमेरिका शिफ्ट करने की तैयारी में है …..